बीरेंद्र पांडेय शिक्षा संवाददाता नजरिया न्यूज किशनगंज, 23 अगस्त।
84परिवारों ने नौकरी कर परिजन को खोया था। आज
शिक्षा विभाग, किशनगंज के द्वारा जिलान्तर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर पीड़ित परिजनों में से चयनित को नियुक्ति पत्र डीएम के हाथों से दिया गया। समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने 84 चयनित अभ्यर्थियों में से 69 विद्यालय लिपिक तथा 15 विद्यालय परिचारी को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने नियुक्ति प्राप्त सभी अभ्यर्थियों से कहा कि शिक्षा विभाग में सेवा करना अत्यंत जिम्मेदारी का कार्य है। कई बार कार्य को ऊपर-ऊपर से देखने पर वह सरल प्रतीत होता है, किंतु तकनीकी पहलुओं की जानकारी आवश्यक होती है। ऐसी स्थिति में धैर्य और सीखने की प्रवृत्ति से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि आप सभी को यह समझना होगा कि शिक्षा विभाग में कार्य करते समय विभिन्न प्रकार के नियम-कानून, दिशानिर्देश और प्रक्रियाओं का पालन करना अनिवार्य है। धीरे-धीरे इन सबकी जानकारी प्राप्त कर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा की गुणवत्ता पर है, और सभी कर्मियों को मिलकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लक्ष्य की दिशा में काम करना होगा।

किशनगंज, बिहार -कई बार कार्य को ऊपर-ऊपर से देखने पर वह सरल प्रतीत होता है, किंतु तकनीकी पहलुओं की जानकारी आवश्यक होती है: डीएम
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। समाज और देश की प्रगति का आधार शिक्षा ही है। इस क्षेत्र में कार्य करने का अवसर आप सभी को मिला है, अतः यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो भी दायित्व आप सभी को सौंपे जाएंगे, उसे निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करें। यदि आप अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे तो निश्चित ही शिक्षा विभाग को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में मदद मिलेगी।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता श्री कुमार ब्रजेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री नासिर हुसैन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन योजना) श्री नूपुर प्रसाद एवं शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे तथा नव-नियुक्त विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।























