विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने दी गंभीर चेतावनी
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज किशनगंज, 18 अगस्त।
निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह-आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, श्री राजेश कुमार (भा.प्र.से.) के किशनगंज भ्रमण के अवसर पर जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में 54 किशनगंज एवं 55 कोचाधामन निर्वाचन क्षेत्र के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ एवं ईआरओ उपस्थित रहे।
आयुक्त महोदय ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि Absent, Shifted एवं Death मतदाताओं की अलग-अलग सूची सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर आज ही प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही “House Not Found” प्रविष्टियों की सूची आज शाम तक अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया।
उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को अपने पास सटीक एवं अद्यतन डाटा रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि महादलित टोला का अलग-अलग डाटा तैयार कर सुरक्षित रखा जाए। बीएलओ को विशेष रूप से सावधान करते हुए बताया गया कि नाम, फोटो और सत्यापन से संबंधित आवश्यक कागजात को सही-सही दर्ज किया जाए, ताकि फाइनल सूची में किसी प्रकार की गलती न रह जाए।
आयुक्त महोदय ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन सूची में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित कार्मिक पर शो कॉज जारी किया जाएगा तथा गंभीर मामलों में नौकरी से बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाम में किसी भी प्रकार का बदलाव केवल कानूनी प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा और गलत प्रविष्टियों को सुधारने के लिए Form-8 भरवाना अनिवार्य है।
बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के फॉर्म का रैंडम परीक्षण के क्रम में कुछेक त्रुटियों की जांच कर सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर मिलकर गणना प्रपत्र की जाँच करें और अपलोड से पहले सभी विवरणों की Proof Reading अवश्य करें।

किशनगंज, बिहार -निर्वाचक सूची प्रेक्षक आयुक्त, पूर्णिया राजेश कुमार ने जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में 54 किशनगंज एवं 55 कोचाधामन निर्वाचन क्षेत्र के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की…
= बैठक में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ एवं ईआरओ उपस्थित रहे…
== बैठक में स्पष्ट निर्देश , Absent, Shifted एवं Death मतदाताओं की अलग-अलग सूची सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर आज ही प्रकाशित करना है…
= = “House Not Found” प्रविष्टियों की सूची आज शाम तक अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया…
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक बार डाटा ऑनलाइन अपलोड हो जाने के बाद उसमें कोई संशोधन संभव नहीं होगा, केवल कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी रिकार्ड को ध्यानपूर्वक दर्ज किया जाए और किसी भी परिस्थिति में मनमाने ढंग से नाम जोड़ने या हटाने का कार्य न किया जाए।
बैठक में यह भी बताया गया कि इस बार बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा की गई है तथा अगली बैठक में एईआरओ एवं ईआरओ की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
आयुक्त महोदय ने अंत में कहा कि निर्वाचन कार्य एक गंभीर एवं संवेदनशील दायित्व है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ और सुपरवाइजर को ईमानदारी और सजगता के साथ काम करना होगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज, डीडीसी श्री स्पर्श गुप्ता, एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।























