=सांसद और विधायकों ने किया संयुक्त रूप से शिलान्यास
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 14अगस्त।
किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद, बहादुरगंज के विधायक अंज़ार नईमी और ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम के साथ संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-III) दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कुरहैली–पथरघट्टी–लक्ष्मीपुर–फौदार पलसा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 14. 948 किमी सड़क बनेगी। उक्त सड़क लागत 18 करोड़ रुपये स्वीकृत है।

बिहार -प्रधानमंत्री सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद, बहादुरगंज के विधायक अंज़ार नईमी और ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम -नजरिया न्यूज
ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पौआखाली MDR रोड से सुखानी–ततपौआ तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत है। इसकी लंबाई 13.2 किमी होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति भी रही।























