वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 11 अगस्त।
जिले के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निरंतर सजग है। इसी क्रम में प्रत्येक माह जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें सभी कार्यक्रमों की प्रगति, चुनौतियों और लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा होती है। इस माह की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी, जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महामारी विशेषज्ञ रीना प्रवीण, डब्ल्यूएचओ के डॉ. प्रीतम घोष, यूनिसेफ के एजाज अफजल, पीएसआई के अमलेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के अश्वनी पटेल, सभी बीएचएम-बीसीएम एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टीकाकरण में 93 प्रतिशत उपलब्धि, मिशन 95 की ओर बढ़ने का आह्वान
बैठक में बताया गया कि जिले में पूर्ण टीकाकरण का स्तर 93 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, लेकिन “मिशन 95” के तहत प्रत्येक हेल्थ सब-सेंटर पर 95 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि आवश्यक है। जिलाधिकारी डॉ. विशाल राज ने कहा कि मिजिल्स को 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य है, इसलिए हर छूटे बच्चे तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता है। प्रत्येक एमओआईसी को इम्यूनाइजेशन कॉर्नर की पहुंच और प्रभाव बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा।एचपीवी वैक्सिनेशन में दिघलबैंक, टेढ़ागाछ और ठाकुरगंज ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है, जबकि अन्य प्रखंडों में और प्रयास की जरूरत है। UWiN पोर्टल पर जिला सूबे में दूसरे स्थान पर है और प्रथम स्थान पाने का लक्ष्य रखा गया है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम में कुछ क्षेत्रों का प्रदर्शन सराहनीय
अप्रैल से जून के बीच महिला एवं पुरुष नसबंदी का प्रदर्शन लक्ष्य से पीछे रहा, जिस पर चिंता व्यक्त की गई। जुलाई माह में आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा में महिला नसबंदी 63 प्रतिशत, पुरुष नसबंदी 07, और MPA 121 प्रतिशत हासिल किया गया। बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पोठिया इस पखवाड़ा में अव्वल रहे, जिसमें ठाकुरगंज में सर्वाधिक 03 पुरुष नसबंदी हुई।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि परिवार नियोजन में निरंतर जागरूकता और सेवा उपलब्धता जरूरी है, ताकि हर दंपत्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार सुरक्षित विकल्प चुन सके।”

किशनगंज, बिहार -आशा चयन में बहादुरगंज सबसे पीछे
== 277 लक्ष्य में से केवल 97 का चयन और एक भी नई आशा नहीं चुनी गई
=जिलाधिकारी ने लक्ष्य को तुरंत पूरा करने का आदेश दिए-नजरिया न्यूज
एनसीडी स्क्रीनिंग में प्रगति, लेकिन कुछ प्रखंड पीछे
जुलाई में 28,997 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई, जबकि अब तक 8 लाख 4 हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। दिघलबैंक, पोठिया और टेढ़ागाछ में प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाई गई। अब तक 52,072 लोगों की रिस्क्रीनिंग, 20,103 लोग अंडर ट्रीटमेंट और 2,759 का लगातार फॉलोअप जारी है।
टेली-कंसल्टेशन में पोठिया अव्वल, जिले में 16,796 लाभार्थी
जुलाई में जिलेभर में 16,796 टेली-कंसल्टेशन सेवाएं दी गईं। इसमें पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमओ साहिद राजा ने 8,476, ठाकुरगंज के प्रभारी ने 6,565 और तारणी उपकेंद्र के डॉ. सरफराज अहमद ने 7,353 सेवाएं प्रदान कीं।
फाइलेरिया, कालाजार और टीबी उन्मूलन पर जोर
फाइलेरिया उन्मूलन 2027 तक का लक्ष्य है। ठाकुरगंज प्रखंड में 10 फरवरी 2026 को एमडीए कार्यक्रम से पूर्व नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा।कालाजार बचाव के लिए 21 जुलाई से 22 सितंबर तक दूसरा चरण स्प्रे अभियान जारी है।टीबी उन्मूलन के तहत जनवरी से जुलाई 2025 में 14,425 जांच और 1,406 नोटिफिकेशन हुए। दिघलबैंक के धनगढ़ा और ठाकुरगंज के पतेसारी पंचायत ‘टीबी मुक्त पंचायत’ की ओर बढ़ रहे हैं।
गृह प्रसव मुक्त पंचायत और आशा चयन पर सख्ती
गृह प्रसव मुक्त पंचायत के लिए निरंतर जागरूकता अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए। आशा चयन में बहादुरगंज सबसे पीछे है, जहां 277 लक्ष्य में से केवल 97 का चयन हुआ है और एक भी नई आशा नहीं चुनी गई है। जिलाधिकारी ने इसे तुरंत पूरा करने के आदेश दिए।























