नजरिया न्यूज,संतोष कुमार
भवानीपुर/ पूर्णिया।
पूर्णियाँ जिलाधिकारी अंशुल कुमार निर्देशानुसार धमदाहा एसडीएम अनुपम, सहायक अभियंता नीरज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल, कर्मचारी धीरेंद्र कुमार के द्वारा माधवनगर में पावरग्रिड के लिए जमीन का भौतिक सत्यापन का काम शुक्रवार को किया गया । माधवनगर तिरासी में पावर ग्रिड के लिए चिन्हित किये गए जमीन के भौतिक सत्यापन के दौरान धमदाहा एसडीएम अनुपम ने बताया कि रुपौली विधानसभा में बनने वाले पावर ग्रिड को लेकर जमीन की खोज किया जा रहा था । जिसको लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा तिरासी टोला की जमीन का ब्यौरा बरिय अधिकारियों को भेजा गया था । भेजे गए ब्यौरा वाले जमीन के भौतिक सत्यापन के दौरान धमदाहा एसडीएम अनुपम ने जमीन के खाता-खेसरा एवं रकवा की आवश्यक जानकारी मौजूद संबंधित राजस्व कर्मचारी से लेने का काम किया । इस दौरान उन्होंने देखा कि चिन्हित जमीन कृषि भूमि है
और चिन्हित जमीन के अगल-बगल आवादी वाला क्षेत्र भी है । जमीन के भौतिक सत्यापन के उपरांत धमदाहा एसडीएम अनुपम ने बताया कि सत्यापन से संबंधित सभी रिपोर्ट बरिय अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसके संबंध में संबंधित सीओ के द्वारा आवश्यक रिपोर्ट भी बरिय अधिकारियों को जल्द भेजा जायेगा ।
कई पावर सब ग्रिड के साथ लाखों की आवादी होगी लाभान्वित :—
माधवनगर तिरासी में पावर ग्रिड बनने से धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के कई पावर सब ग्रिड के साथ साथ लाखों की आवादी इससे लाभान्वित होंगे । प्रस्तावित पावर ग्रिड बनने से इससे श्रीमत्ता पावर सब ग्रिड, सोनदीप पावर सब ग्रिड, दरगाहा सब ग्रिड, नीरपुर सब ग्रिड, भिठ्ठा पावर सब ग्रिड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किया जायेगा । इससे ना सिर्फ अनुमंडल क्षेत्र में बाधित होनेवाले बिजली की समस्या से निजात मिलेगा , बल्कि इस पावर ग्रिड से अनुमंडल क्षेत्र के लाखों की आवादी लाभान्वित होंगे ।























