= हिमाचल प्रदेश में जैविक फसल खरीद रही सरकार
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज
हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पांगी उपमंडल को प्राकृतिक खेती उपमंडल घोषित किया गया है। इस क्षेत्र के किसानों से राज्य सरकार प्राकृतिक पद्धति से उगाई गई 40 मीट्रिक टन जौ की फसल खरीदेगी। किसानों को हर किलो जौ पर 6000 रुपये प्रति क्विंटल यानी 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उल्लेखनीय है कि मोदीकेयर एक्टिव मैक्स और एक्टिव 80 के सहयोग से जैविक खेती की जा सकती है। किशनगंज जिला मुख्यालय के पश्चिम पाली स्थित प्रोफेसर कालोनी में मोदीकेयर की डीपी है। यहां से जैविक खाद – मोदीकेयर एक्टिव मैक्स और एक्टिव 80 को खरीद सकते हैं। इसका उपयोग उद्यान में भी किया जा सकता है।























