बीरेंद्र पांडेय शिक्षा संवाददाता नजरिया न्यूज, किशनगंज, 4 अगस्त।
जिले में 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के पश्चात 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल – 58 नये मतदान केन्द्र का गठन करते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की नियुक्ति कर कार्य लिया जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद दिनांक 01.08.2025 को निर्वाचकों का फोटोयुक्त निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया, जिसका बीएलओ एवं बीएलए द्वारा सामुहिक रूप से अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र अंतर्गत पढकर आमजनों को बताया गया। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत जिन निर्वाचकों का निर्वाचन सूची में नाम नहीं है, उनके द्वारा दावा आपत्ति दिनांक 01.08.2025 से 01.09.2025 तक प्राप्त किया जाना है। दावा आपत्ति लेने हेतु 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी को पदाभिहित पदाधिकारी (Designated Officer) के रूप में नामित किया गया है।

बिहार – किशनगंज के जिन निर्वाचकों का निर्वाचन सूची में नाम नहीं है, उनके द्वारा दावा आपत्ति दिनांक 01.08.2025 से 01.09.2025 तक प्राप्त किया जाना है-नजरिया न्यूज
इस निमित BLO एवं BLA के समन्वय से दावा आपत्ति लिया जा रहा है। इसके आलावा 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में कैम्प लगाकर दावा-आपत्ति लिया जा रहा है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि जिस योग्य निर्वाचक का नाम छूट गया है। उनके द्वारा विशेष कैम्प में दावा आपत्ति दर्ज करायें। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी -53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा ठाकुरगंज विधान सभा के आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वैसे योग्य निर्वाचक जिनका नाम प्रारूप सूची में उपलब्ध नहीं है, वे प्रखंडों एवं बीएलओ द्वारा लगाये जा रहे विशेष कैम्प में अपना दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैे।























