== योग्य युवा एवं युवतियों को शिक्षा ऋण जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से 04 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर, छात्राओं तथा दिव्यांगों को 01 प्रतिशत के साधारण ब्याज उपलब्ध कराया जाता है…
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 30जुलाई।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम,जीएनएम,बीटेक, एमटेक,एमबीबीएस,बीएड,
पॉलिटेक्निक,विधि,एमबीए,एमसीए एवं अन्य समकक्ष डिग्रियां प्राप्त करने हेतु बिहार के योग्य युवा एवं युवतियों को शिक्षा ऋण जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से 04 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर, छात्राओं तथा दिव्यांगों को 01 प्रतिशत के साधारण ब्याज उपलब्ध कराया जाता है।यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
जानकारी के मुताबिक विकसित बिहार के 7 निश्चय योजनान्तर्गत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत तीन महत्वपूर्ण योजनाएं: (1) बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC), (2) मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना (SHA) एवं (3) कुशल युवा कार्यक्रम योजना (KYP) का क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, किशनगंज के द्वारा किया जा जा रहा है। स्मरणीय है कि उक्त सभी योजनाओं का उद्देश्य बिहार के को शिक्षित करना, रोजगार प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा रोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देकर सबल बनाना है, ताकि बिहार के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
> बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC):बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत उच्च शिक्षा (बीए, बीएससी, बीकॉम, जीएनएम, बीटेक, एमटेक, एमबीबीएस,बीएड,पॉलिटेक्निक,विधि,एमबीए, एमसीए एवं अन्य समकक्ष डिग्रियां प्राप्त करने हेतु बिहार के योग्य युवा एवं युवतियों को शिक्षा ऋण जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से 04 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर छात्रों को एवं 01 प्रतिशत के साधारण ब्याज पर छात्राओं एवं दिव्यांगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 29.07.2025 तक कुल 230 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं,जो लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 33 प्रतिशत है। इस योजना में किशनगंज जिला का स्थान बिहार राज्य में 09वां है। केवल नौ कदम राज्य में प्रथम स्थान से किशनगंज पीछे रह गया।
> मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना (SHA)-मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजनान्तर्गत 20-25 वर्ष आयु वर्ग के इन्टर / मौलवी अथवा समकक्ष उर्तीण छात्र-छात्राओं जो अध्यनरत नही है एवं बेरोजगार है, उन्हें रोजगार तलाशने हेतु 1000 रूपये प्रति माह की दर से अधिकतम् 24 माह (02वर्ष) तक स्वयं सहायता भत्ता की राशि दी जाती है

विकसित बिहार जैसे श्रेष्ठ लक्ष्य की जानकारी देते पदाधिकारीगण-नजरिया न्यूज
साथ ही उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम योजना (कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान, भाषा संवाद एवं पर्सनैलिटी डेवेलपमेन्ट इत्यादि) का 03 माह / 240 घंटा का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस वित्तीय वर्ष में दिनांक: 29.07.2025 तक कुल 305 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं जो लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 18 प्रतिशत है। इस योजना में किशनगंज जिला का स्थान बिहार राज्य में 15वां है।
> कुशल युवा कार्यक्रम योजना में स्थापित कुल 21 कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा न्यूनतम मैट्रिक, फोकानिया एवं समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण 15 से 33 वर्ष आयु वर्ग के योग्य छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की बुनियादी ज्ञान, भाषा संवाद एवं पर्सनैलिटी डेवेलपमेन्ट इत्यादि का निःशुल्क प्रशिक्षण तीन माह तक दिया जाता है। इस वित्तीय वर्ष में: 29.07.2025 तक कुल 6450 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं जो लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 124 प्रतिशत है। इस योजना में किशनगंज जिला का स्थान बिहार राज्य में 03 (तीसरा) है।
लाभार्थियों ने बताया उपरोक्त तीनों योजनाओं की उपलब्धि में प्रबंधक कुमार नितिन के नेतृत्व में डीआरसीसी के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। विशेषकर सहायक प्रबंधक, अफजल काजमी एवं सरोज कुमार के अलावा एसडब्लूओ आजाद कुमार, राजन महतो, विकास कुमार पाण्डेय सहित अन्य कर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।























