वीरेंद्र पाण्डेय, शिक्षा संवाददाता नजरिया न्यूज, 28जुलाई।
समाहरणालय किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक 26जुलाई को हुई थी। निबंध कार्य में प्रगति और उर्वरक खाद की कालाबाजारी पर डीएम द्वारा नियंत्रण के निर्देश से किसान खुश दिख रहे हैं। जिला पदाधिकारी किशनगंज विशालराज ने बैठक में कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की थी। जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री राज द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति की जाए।

किशनगंज, बिहार – किसान निबंधन कार्य में प्रगति और उर्वरक खाद की कालाबाजारी पर डीएम किशनगंज द्वारा नियंत्रण के निर्देश से किसान खुश दिख रहे हैं- नजरिया न्यूज़
साथ ही उर्वरक छापामारी दल एवं उर्वरक निरीक्षक के द्वारा नियमित रूप से छापामारी कराई जाए ताकि उर्वरक कालाबाजारी और जमाखोरी पर नियंत्रण रहे। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निदेश दिया गया कि बन्द पड़े नलकुप को चालू कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेगें। ताकि किसानों को खरीफ मौसम में सिंचाई की असुविधा नहीं हो। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, किशनगंज / जिला उद्यान पदाधिकारी किशनगंज / सहायक निदेशक रसायन किशनगंज/सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण/जिला मत्स्य पदाधिकारी, किशनगंज / जिला गव्य विकास पदाधिकारी, किशनगंज / कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई / जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।























