वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज़ ब्यूरो , किशनगंज , 25जुलाई । किशनगंज जिला में दो प्रखंड पोठिया के कस्बा कालियागंज और कोचाधामन के काठामाठा पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों का चयन सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत किया गया है, जिसका मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर के टीम पंजाब सरकार के द्वारा आज दिनांक 25.07.2025 को किया गया।*
भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत की विस्तृत जायजा लेने हेतु, केंद्रीय टीम द्वारा आज सघन निरक्षण कर मूल्यांकन किया गया।
केंद्रीय टीम में पंजाब सरकार से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श् मनजिंदर सिंह और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं राज्य स्तरीय टीम से श्रीमती कुमारी चंदा, जिला स्तरीय टीम में श्रीमती प्रियंका, श्री नागेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक मो मंजूर अलम , पीरामल फाउंडेशन से श्री अश्विनी एवं श्री सनथ, प्रथम एजुकेशन से जिला समन्वयक आरती, प्रखण्ड समन्वयक मो. अदनान आलम, मो. शमीम अहमद, महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती सुचेता शर्मा एवं नायला तबस्सुम उपस्थित रहे।

किशनगंज, बिहार – सुसज्जित आंगनबाड़ी केंद्र को निहारते निरीक्षण टीम के सदस्यगण-नजरिया न्यूज
इस दौरान, टीम ने निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विशेष निरीक्षण किया गया
* बुनियादी ढाँचा और सुविधाएं: केंद्रों पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, और बच्चों के खेलने व सीखने के लिए सुरक्षित वातावरण का आकलन किया गया।
* पोषाहार और स्वास्थ्य सेवाएं: पूरक पोषाहार वितरण की स्थिति, बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य की निगरानी, पोषण ट्रैकर और स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन की समीक्षा की गई।
*बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का वृद्धि निगरानी ।
* शैक्षणिक सामग्री और गतिविधियां: बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए उपलब्ध शिक्षण सामग्री, खिलौने, और आयोजित की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
* विभागीय दिशा निर्देश की जानकारी का मूल्यांकन किया गया
* पोषण वाटिका का भ्रमण
* आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित समुदाय आधारित गतिविधिया जैसे अन्नप्राशन,गोदभराई का जायजा लिया गया।

किशनगंज – एक लाख रूपये का पुरस्कार देने के लिए आंगनबाड़ी का कार्य देखने पहुंचे राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय टीम के सदस्यगण -नजरिया न्यूज़
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे आंगनवाड़ी केंद्र राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। तथा केंद्र सरकार द्वारा इस पंचायत का चयन सुपोषित ग्राम पंचायत के रूप में किया जा सके ,यह भ्रमण हमें जमीनी स्तर पर चुनौतियों को समझने और उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में मदद करेगा।” यदि यह पंचायत सुपोषित ग्राम पंचायत अंतर्गत सरकार के निर्धारित मानक पर चयनित होता है तो इसके लिए भारत सरकार एक लाख का पुरस्कार राशि दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के टीम द्वारा पोठिया परियोजना के कस्बा कालियागंज के आंगनवाड़ी केंद्रों स्थिति को सराहा गया।























