– सीमा पर तस्करी नाकाम, मोटरसाइकिल व 27 लीटर नेपाली शराब जब्त
नजरिया न्यूज़, अररिया। रंजन राज। महेंद्र प्रताप, कमांडेंट, 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में मंगलवार को बाह्य सीमा चौकी सिकटी के गश्ती दल ने आबकारी विभाग के सहयोग से नेपाल से लाई जा रही 27 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
घटना की जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर श्री अंकित जांगड़ा, सहायक कमांडेंट ने बताया कि सीमा स्तम्भ संख्या 160/1 से लगभग 20 मीटर भारत की ओर दुमतोला क्षेत्र में एक युवक नेपाल से शराब लादकर मोटरसाइकिल पर भारत में प्रवेश कर रहा था। गश्ती दल द्वारा रोकने पर जांच के दौरान मोटरसाइकिल में 300 मिली. की 90 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई।
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान मजफ्फर (31 वर्ष), पिता– शहादत, निवासी वार्ड संख्या 07, बरदाहा, सिकटी, अररिया के रूप में की। तत्पश्चात उसे मोटरसाइकिल एवं जब्त शराब सहित आबकारी विभाग, अररिया को सुपुर्द कर दिया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार सिंह, दूधराम, आरक्षी विकास कुमार, अनुप कुमार, एवं आबकारी विभाग के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य जवान शामिल रहे।
एसएसबी ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।























