नजरिया न्यूज़, कुवारी, अररिया। रंजन राज। वाद-विवाद में विद्यार्थियों ने रखे विचार, 150 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश।
एसएसबी 52वीं वाहिनी, बाह्य सीमा चौकी कुआड़ी द्वारा निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुआड़ी में एक दिवसीय जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 63 विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की समाज में सकारात्मक भूमिका पर अपने विचार रखे।
इसके बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें 150 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को लेकर संकल्प लिया।
एसएसबी निरीक्षक उमेश कुमार ने कहा कि
> “एसएसबी सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण में भी पूरी निष्ठा से जुटी है।”
कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों के साथ विद्यालय परिवार और स्थानीय लोग भी शामिल रहे।























