कुशेश्वरस्थान में सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था ने असमा पुल के समीप सेवा शिविर लगाय है।
संस्था के सचिव राजीव साह ने बताया कि पहली सोमवारी की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को कई निशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी। शिविर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। नींबू पानी और शरबत भी दिया जाएगा।
मामूली चोट या थकावट के लिए प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं के बैठने और विश्राम के लिए उचित व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले भक्तों को दर्शन मार्ग की जानकारी दिए जाएंगे।
स्वयंसेवकों की एक टीम श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैनात रहेगी। सावन माह के बाकी सोमवार को भी यह सेवा शिविर जारी रहेगा। लगाए गए इस शिविर का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाना है।























