अररिया के अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज में पकड़ाया फर्जीवाड़ा
नजरिया न्यूज़, अररिया। बयूरो रिपोर्ट।
बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा के दौरान अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज, जीरो माइल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। परीक्षा केंद्र के कमरा संख्या-04 में केंद्राधीक्षक की सतर्कता से एक फर्जी अभ्यर्थी को रंगेहाथ पकड़ा गया।
जांच के दौरान यह पाया गया कि रोल नंबर 1537200103 के असली अभ्यर्थी जय कुमार, पिता जवाहर लाल यादव, निवासी पैन, वार्ड नंबर-11, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर के स्थान पर कोई और युवक परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में उसकी पहचान राजेश कुमार, पिता आनंदी यादव, निवासी पैन, वार्ड नंबर-10, थाना सुल्तानगंज, जिला अररिया के रूप में हुई।
इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए परीक्षा केंद्राधीक्षक अब्दुर्रज्जाक, पिता मोहीउद्दीन, ग्राम योगेन्द्र, पोस्ट गैरकी, थाना महलगांव, जिला अररिया ने तत्काल अररिया थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर अररिया थाना में कांड संख्या 288/25, दिनांक 16.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा
319(2)/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस तथा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जीवाड़े के पीछे कोई गिरोह तो नहीं सक्रिय है। शिक्षा व्यवस्था में ऐसे मामलों से परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं।























