नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा फारबिसगंज-नरपतगंज नेशनल हाइवे पर पंचगछिया चौक के पास उस समय हुआ जब पटना से पूर्णिया जा रही एक स्लीपर बस सड़क किनारे यात्री उतार रही थी। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक चाय दुकान में जा घुसी।
हादसे में बस में बैठे चार यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर अफरातफरी मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरन्त बस से निकाला गया और प्राथमिक इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों की पहचान पटना निवासी 40 वर्षीय सूरदास बानो, पूर्णिया निवासी 27 वर्षीय शाहनवाज आलम, कटिहार निवासी 40 वर्षीय पिंटू घोष और 25 वर्षीय विजय शंकर यादव के रूप में हुई है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया। ट्रैफिक पुलिस के देर से पहुंचने के कारण जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। करीब छह घंटे तक लोग हाईवे पर फंसे रहे, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक और यात्री गर्मी व धूप में बेहाल रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती है। हादसे के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस व ट्रक को सड़क से हटवाया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं। इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के कड़े उपाय किए जाने की मांग की है।























