नजरिया न्यूज, अररिया। रंजन राज। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 52वीं वाहिनी ने सोमवार को सुरक्षा और जनजागरूकता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
आमबाड़ी बीओपी के तहत एक ओर जहां प्राथमिक विद्यालय कुतुम्बगंज के 30 छात्र-छात्राओं को सीमा स्तम्भ संख्या 156 का भ्रमण कराया गया, वहीं दूसरी ओर नेपाली सुरक्षा बल (एपीएफ) के साथ संयुक्त गश्ती कर दोनों देशों के बीच मजबूत समन्वय का संदेश दिया गया।
छात्रों को सीमा की भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और एसएसबी की भूमिका से अवगत कराया गया। जवानों ने बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना जागृत करने का प्रयास किया।
वहीं, संयुक्त गश्ती से यह स्पष्ट संदेश गया कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां हर तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और सीमावर्ती इलाकों में शांति व सहयोग कायम है।
यह संपूर्ण कार्यक्रम कमांडेंट श्री महेंद्र प्रताप के निर्देशन में संपन्न हुआ।























