किशनगंज जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा की सीसीटीवी से भी होगी निगरानी:डीएम
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 12जुलाई।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही मर्ती) द्वारा आयोजित ‘सिपाही’ पद हेतु लिखित परीक्षा के निमित्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग कार्यालय वेश्म में की गई।
ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे बिहार में एकल पाली में दिनांक 16.07.2025 एवं 20.07.2025 को अपराह्न 12:00 बजे से लेकर 02:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में किशनगंज जिला के अंतर्गत 16.07.2025 को लगभग 3711 तथा 20.07.2025 को लगभग 4865 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। किशनगंज जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की जाए ताकि आयोग के नियमानुसार कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने हेतु पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। ब्रीफिंग बताया गया कि केंद्र पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए तथा इसके लिए एक वैकल्पिक व्यस्था हेतु सभी केंद्राधीक्षक से जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का भी निदेश दिया गया।

बिहार – सिपाही पद के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की संक्षिप्त जानकारी देते डीएम किशनगंज श्री विशाल राज -नजरिया न्यूज
जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निदेश दिया कि नियमसंगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के पहले फ्रिस्किंग के पश्चात प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रतिनियुक्ति महिला दंडाधिकारी/महिला पुलिस बल महिला परीक्षार्थी की तलाशी करेंगी एवं पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को सेंटर पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वहां साफ सफाई , पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं। यदि नही है तो इसकी व्यवस्था करवाएंगे। सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी ना रहेंगे तथा फोटो स्टेट दुकान, इंटरनेट की दुकान एवं अन्य दुकानें भी बंद रहेगी।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नौशाद आलम, वरीय कोषागार पदाधिकारी-सह-ओएसडी श्री चंदन कुमार एवं अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के साथ साथ परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे।























