नजरिया न्यूज। भरगामा।
विभागीय निर्देश के आलोक में एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग उपकरण एवं सहायक उपकरण मुहैया कराने को लेकर भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को वितरण शिविर का आयोजन किया गया। एलिम्को द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 106 दिव्यांगों के बीच दस प्रकार के सहायक उपकरण एवं यंत्र का वितरण किया गया। शिविर में डाॅ नीरज कुमार वर्मा,आसरा सेन्टर से गौरव वर्मा सौरभ वर्मा बुनियाद केंद्र अररिया से भावेश कुमार गुंजन बबलू कुमार सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक मौजुद थे। दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी। विशेष योग्यजन को पात्रता के अनुसार संचालित योजनाओं से जोड़ा गया है।
अभियान में भारत सरकार के मिनी रत्न उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को तथा जिला मेडिकल टीम आसरा द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण कर परीक्षण किया गया था. इसके लिए प्रखंड स्तर पर दिव्यांगों का सर्वे किया जाता है।
जानकारी देते सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नवीन कुमार ने कहा कि 106 लोगों को ट्राई साईकिल, 27 को व्हील चेयर, 11 को रोलेटर दिया गया है। जबकि 36 बैसाखी, 38 एल्बोक्रंच का वितरण किया गया। जबकि सीपी चेयर व दिव्यांगों के बीच श्रवण यंत्र के साथ अन्य सहायक उपकरण एवं यंत्र अगले शिविर में वितरण किया जाएगा























