नजरिया न्यूज़
धमदाहा/ पूर्णिया ।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत यह अस्पताल धमदाहा में 168 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच चिकित्सक जांच प्रभारी उपाधीक्षक सहित अन्य चिकित्सकों ने किया। इस दौरान अस्पताल के विभिन्न चिकित्सा व्यवस्था के गुणवत्ता का आकलन करने वाला संगठन पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सनोज कुमार यादव, आर एम नीलम पाठक, गांधी फेलो रूकसार मौजूद थे। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मुख्य रूप से द्वितीय एवं तृतीय तिमाही के गर्भवती महिलाओं के न सिर्फ स्वास्थ्य का जांच किया किया, बल्कि गर्भावस्था का आकलन कर महिलाओं को उसके संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं दवाई दी गई है। स्वास्थ्य जांच के दौरान रक्तचाप, वजन एवं हीमोग्लोबिन की मात्राओं की जांच की किया गया तो इस दौरान प्रशिक्षित एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे बच्चे कभी जाएगा लिया गया। वहीं हाई रिस्क गर्भावस्था वाली महिलाओं को आवश्यक सुझाव के साथ-साथ प्रसव कराने को लेकर भी उचित जानकारी दी गई है। साथ ही ऐसी गर्भवती महिलाओं का अस्पताल के द्वारा लगातार अवलोकन भी किया जा रहा है।





















