=सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी: यह सिर्फ एक प्रमाणीकरण नहीं, बल्कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही की स्वीकृति है। सदर अस्पताल की यह उपलब्धि तब और गौरवान्वित होगी अब हम पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए कार्य करेंगे…
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स के राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण से नवाजा गया सदर अस्पताल
हम सभी को इस पर गर्व है:विशालराज, डीएम किशनगंज
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज,11जुलाई
किशनगंज के लिए नौ जुलाई 2025 की तारीख स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धि की तारीख कही जाएगी। सदर अस्पताल को राज्यस्तरीय एनक्वास (NQAS) प्रमाणीकरण से नवाजा गया है। यह प्रमाणपत्र उस अस्पताल को दिया जाता है जो सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, प्रबंधन और मरीजों की संतुष्टि के मानकों पर खरा उतरता है।
डीएम विशाल राज,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी एवं एनएचएम प्रबंधक सुमन सिन्हा ने राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र को उपलब्धि बताया है।
सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने खुशी जताते हुए कहा,
“यह सम्मान हमारे समर्पण और निरंतर सेवा के प्रयासों का परिणाम है। अस्पताल की पूरी टीम ने एकजुट होकर मरीजों की सेवा में जो निष्ठा दिखाई, उसी का फल हमें एनक्वास प्रमाणीकरण के रूप में मिला है। अब हमारी तैयारी राष्ट्रीय स्तर के लिए है।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा “यह सिर्फ एक प्रमाणीकरण नहीं, बल्कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही की स्वीकृति है। सदर अस्पताल की यह उपलब्धि तब और गौरवान्वित होगी अब हम पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए कार्य करेंगे।”
जिलाधिकारी विशाल राज ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए इसे टीम किशनगंज की सफलता बताया और कहा कि “जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है कि आमजन तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचे।
सदर अस्पताल किशनगंज को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त होना पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि अस्पताल की टीम की निष्ठा, गुणवत्ता-आधारित सेवा, बेहतर प्रबंधन और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक, हर स्तर पर इस सफलता पर उत्सव का माहौल है। सदर अस्पताल की यह उपलब्धि उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हम सभी को इस पर गर्व है। अस्पताल प्रबंधन को हरसंभव सहयोग जारी रहेगा। इस सफलता में सदर अस्पताल टीम के साथ जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों की भूमिका भी अहम रही। डीव्यूएसी सुमन सिन्हा को विशेष रूप से उनके प्रशिक्षण, निगरानी और समन्वय कार्यों के लिए बधाई दी गई। उन्होंने अस्पताल की टीम को हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।
टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बना सदर अस्पताल
डीपीएम डॉ मुनाजिम ने बताया कि इस सम्मान के पीछे चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट, सफाईकर्मी, टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, और प्रशासनिक कर्मियों की दिन-रात की मेहनत और सेवा भावना है। हर विभाग ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य किया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
🎯 अब लक्ष्य – राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त करने के बाद अब सदर अस्पताल की नजरें राष्ट्रीय स्तर के एनक्वास प्रमाणीकरण पर टिकी हैं। इसके लिए आवश्यक संसाधनों के विकास, प्रक्रिया सुदृढ़ीकरण, मानव संसाधन प्रशिक्षण, और निरंतर मूल्यांकन की प्रक्रिया पर विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है।
यह सिर्फ अस्पताल नहीं, उम्मीदों का केंद्र है
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि यह संदेश देती है कि जब प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय टीम मिलकर काम करें, तो किसी भी मानक को पार करना असंभव नहीं। अब किशनगंज का नाम स्वास्थ्य गुणवत्ता मानकों की राष्ट्रीय सूची में शामिल होने की ओर बढ़ चला है।























