पूर्णियां मलय कुमार झा
वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आर के कॉलेज में एक बैठक किया अनुदान नहीं हमें मिले नियत वेतनमान फोरम के बैनर तले बैठक की गई। इस बैठक में अररिया किशनगंज कटिहार और पूर्णिया के वित्त रहित कॉलेज के कर्मी शामिल हुए। बिहार सरकार से एक मुस्त अनुदान की राशि खाते में भुगतान करने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया। बताया जा रहा है कि पिछले 8 साल से इन कर्मियों का अनुदान बकाया है। पूरे बिहार में लगभग 65000 वित्त रहित शिक्षा कर्मी बगैर वेतन के अनुदान पर 40 साल से कम कर रहे हैं मगर उनकी समस्या से किसी को कुछ लेना देना नहीं है जबकि ये सभी सरकार के ही अंग है।
संघ के संयोजक रोशन कुमार ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, शिक्षक सबकी बात सुन ली अब हमलोगों की मांग पर भी सरकार ध्यान दें हमें भी नियत वेतनमान मिले ताकि हम भी अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जी सके। हम लोगों के साथ सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है।
अररिया के कुर्सा काटा इंटर कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार झा ने कहा कि अनुदान के नाम पर सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है। अपना गुजारा करने के लिए हमें कर्ज लेना पड़ रहा है ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चलाते हैं। आरके कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा यादव ने कहा कि हम सभी वित्त रहित शिक्षा कर्मी अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक अपनी बातों को पहुंचाएंगे।























