नजरिया, न्यूज़ अररिया।
दिनांक 08 जुलाई 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के सचिव श्री रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साथी अभियान की प्रगति और सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के संयुक्त निर्देश पर चलाया जा रहा है। बैठक में जिले के कई विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सचिव श्री रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि “साथी” नामक यह राष्ट्रीय अभियान विशेष रूप से बेसहारा और असहाय बच्चों की पहचान कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा, आधार नामांकन, मुफ्त कानूनी सहायता और अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा कानूनी पहचान, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित न रहे।
बैठक के दौरान अभियान के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों, उनके समाधान तथा बेहतर समन्वय के लिए रणनीतियाँ तैयार की गईं। सचिव ने कहा कि सभी विभागों का समन्वय ही अभियान की सफलता की कुंजी है और इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में सहायक निदेशक एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री शंभु रजक, डीसी उदाय अररिया श्री आशीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीएसपी (मुख्यालय) श्री फकरे आलम, पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक श्री बबलू पाल, दत्तक गृह समन्वयक श्री धनंजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों ने भी भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए।
बैठक को सफल बताते हुए सचिव श्री श्रीवास्तव ने सभी सहभागियों का आभार प्रकट किया और कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को और गति दी जाएगी, ताकि जिले के प्रत्येक वंचित बच्चे तक सहायता पहुंचाई जा सके।























