नजरिया न्यूज, अररिया आर एस, अररिया।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या-6 से एक किशोर के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने मामले में अपहरण की आशंका जताते हुए दो स्थानीय व्यक्तियों पर संलिप्तता का आरोप लगाया है।
घटना दिनांक 7 जुलाई 2025 की है। बैजनाथपुर निवासी विजय कुमार शर्मा (उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. सुखदेव शर्मा) ने बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार सोमवार को अपराह्न करीब 4 बजे घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो उठे। उन्होंने आसपास के इलाकों में खोजबीन की और रिश्तेदारों को भी फोन कर जानकारी ली, लेकिन ऋषभ का कोई सुराग नहीं मिला।
विजय कुमार ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद जब बेटे का कुछ पता नहीं चला, तो उन्हें गहरी शंका हुई कि उनका बेटा लापता हो गया है। उन्होंने इस संबंध में अररिया आरएस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने गांव के ही दो लोगों पर संदेह जताया है—ललन यादव (उम्र 50 वर्ष, पिता स्व. बुद्धेश्वर यादव) और भोला शर्मा (उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. सुखदेव शर्मा), दोनों बैजनाथपुर वार्ड नंबर 6 के ही निवासी हैं।
विजय कुमार का आरोप है कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने मिलकर किसी साजिश के तहत उनके पुत्र ऋषभ कुमार को गायब किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई और ऋषभ की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।
बच्चों का नाम ऋषभ कुमार पिता विजय शर्मा रंग सावला, ऊँचाई 4 फीट है। बच्चा टी-शर्ट हरे रंग का और जींस पैंट ब्लू रंग का पहना हुआ है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही जिन व्यक्तियों पर संदेह जताया गया है, उनसे पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
इस घटना से इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। ग्रामीण भी इस रहस्यपूर्ण लापता घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।























