नजरिया न्यूज़ अररिया। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस के प्रांगण में दिनांक 5 जुलाई शनिवार को विद्यालय का स्थापना दिवस के अवसर पर 10वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया तत्पश्चात मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्रा, शिक्षक शिक्षीका शिक्षककेतरकर्मी एवं नगर के गन्यमान व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज भी उपस्थित थे इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य शुभेंदु मुखर्जी, डॉ बी एन झा, नगर के उपमुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के संचालिका उर्मिला बहन के अलावे कृपा शंकर द्विवेदी, बैंककर्मी संजय गुप्ता, विजय केडिया, राजेश अग्रवाल, राज प्रकाश भाटिया, सुशील गुप्ताआदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निदेशक, प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य एवं समाज के गन्यमान व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने स्वागत गाण एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के लिए स्वागत भाषण प्राचार्य डॉक्टर पाराशर त्यागी ने दिया वहीं विद्यालय के निदेशक डॉक्टर संजय प्रधान ने विद्यालय की स्थापना कल से अब तक का संपन्न हुए कार्यों को प्रस्तुत किया। संचालक महोदय ने बताया कि बड़े कार्यो के लिए बड़े संघर्ष और धैर्य की जरूरत होती है ।जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक में प्रतिभा होती है इसे निखारने की जरूरत होती है ।आज कोई सम्मान पाता है तो कल हम भी इसके हकदार हो सकते हैं।
इस अवसर पर 2025 के 10वी एवं 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि एवं गन्यमान लोगों द्वारा मोमेंटो, गिफ्ट स्वरूप बेग देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज ने अपने आदर्श वचनों से छात्राओं को जीवन के मूल मंत्र देते हुए कहा की एकाग्रता और सतत परिश्रम ही व्यक्ति को अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है।
आज ही मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल अररिया आरएस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया ।तत्पश्चात जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को बुके एवं शाल देकर मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल के संचालक संजय प्रधान ने सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को काफी उत्सुकता देखी गई। सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से गिफ्ट स्वरूप ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए। इस अवसर पर संचालक संजय प्रधान ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं होता। इस अवसर पर सदर अस्पताल के मेडिकल टीम भी उपस्थित थे।
अररिया : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित कमिटी सदस्यों को दिया प्रशस्ति पत्र दिया
- अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी व महासचिव संजीव सिन्हा ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व पदाधिकारियों को किया सम्मानित नजरिया न्यूज...























