नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
डॉक्टर दिवस के पावन अवसर पर मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल, अररिया आरएस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के प्रख्यात चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भारत के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती पर आयोजित हुआ।
समारोह की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों को साल, बैच, बुके, पेन व डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मोईज, अस्पताल प्रभारी डॉ. बी.के. सिंह, दंत चिकित्सक डॉ. ऋषभ राज, डॉ. नेहा जायसवाल, सर्जन डॉ. अमर किशोर, डॉ. नीरज एवं डॉ. रेहान जैसे कई नामचीन चिकित्सक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने डॉ. बिधान चंद्र राय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के चिकित्सकों को उनके आदर्शों को अपनाकर समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों को मानवता के प्रति समर्पण और सेवा भाव को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी।
मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल व हॉस्पिटल के संचालक संजय प्रधान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही प्राचार्य डॉ. पाराशर त्यागी, पूर्व प्राचार्य सुवेंदु मुखर्जी, समाजसेवी राज प्रकाश भाटिया, मनोज भगत व उपमुख्य पार्षद गौतम साह ने सभी चिकित्सकों को बैच पहनाकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल लंबे समय से गरीब, जरूरतमंद एवं आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करता आ रहा है। अस्पताल का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन करना है।
डॉक्टर दिवस का यह आयोजन जिले में चिकित्सा क्षेत्र के योगदान को मान्यता देने और चिकित्सकों को प्रेरित करने की एक सराहनीय पहल रही।























