नजरिया न्यूज पूर्णियां
मलय कुमार झा
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्ष 2016 से पदस्थापित कर्मियों का रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पारदर्शी तरीके से तबादला किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय प्रावधानों के आलोक में जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित 111 लिपिक, 200 पंचायत कार्यपालक सहायक, 09 पंचायत सचिव , 24 पंचायत तकनीकी सहायकों, 07 प्रखण्ड समन्वयक लोहिया स्वच्छता अभियान, 07 पीएमएवाई कार्यपालक सहायक ,128 ग्रामीण आवास सहायक 13 ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, 06 लेखा पाल , 107 पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य का स्थानांतरण रेंडमाइजेशन करते हुए किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्थानांतरित कर्मियों को यथाशीघ्र नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया। सभी स्थानांतरित कर्मियों क माह जुलाई का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय से भुगतान किया जाएगा ।























