नजरिया न्यूज पूर्णियां
मलय कुमार झा
बिहार में युवाओं को लगातार रोजगार मिल रहा है। इसी के तहत सिपाही के सफल अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। पूरे बिहार में 21 हजार 351 सिपाहियों की बहाली हुई है। 17.87 लाख आवेदन किया गया था। 11.95 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। फिजिकल नौ दिसंबर 2024 से लेकर दस मार्च 2025 तक चला। नौ मई को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। पूर्णियां जिले में स्वीकृति सिपाही का पद 1866 है जिनमें वर्तमान में 932 सिपाही कार्यरत हैं।
जिले में कुल 503 नवनियुक्त सिपाही को नियुक्ति मिली है जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या
261 और पुरुष 242 हैं। शहर के आर्ट गैलरी स्थित प्रेक्षागृह में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया इसमें पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रेम प्रकाश मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इसके अलावा पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत भी मौजूद थी।
आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बारी-बारी से नवनियुक्त पुरूष महिला सिपाहियों को डीआईजी और एसपी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान नौकरी मिलने से युवाओं में खासा उत्साह दिखा। डीआईजी ने सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त सिपाहियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की नसीहत दी।
इसके अलावा नये सिपाहियों से फिजिकल फिटनेस बनाकर रखने की अपील की। ये आपके काम में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अपराधियों को पकड़ने के लिए भी दो से तीन किलोमीटर दौड़ना होगा। फिट रहने पर निरोग रहेंगे। डीआईजी ने सिपाहियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई। यदि कोई भी आपको इस नशे का आफर करे तो इससे बचके रहे।























