नजरिया न्यूज़, भवानीपुर, पूर्णिया। मलय कुमार झा।
दिनांक 30 जून 2025 को भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई सतर्क कार्रवाई में नशा तस्करी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहली घटना भवानीपुर बस स्टैण्ड के पास घटित हुई, जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दीपक महतो (उम्र 25 वर्ष), पिता- दिलीप महतो, निवासी ओल्ड मालदा चितरपुर, वार्ड नंबर 02, थाना ओल्ड मालदा चितरपुर, जिला ओल्ड मालदा (पश्चिम बंगाल) के रूप में बताई। जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
तलाशी के दौरान उसके पास से 1.92 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थ एवं मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दूसरी घटना उसी दिन दिवा गश्ती के दौरान घटी, जब भवानीपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का संकेत दिया। लेकिन वाहन पर सवार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल की मदद से दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान क्रमशः गोविन्द कुमार साह (उम्र 29 वर्ष), पिता- स्व. निर्मल साह, निवासी भवानीपुर, थाना भवानीपुर, जिला पूर्णिया और कृष्णा कुमार पासवान (उम्र 22 वर्ष), पिता- प्रेमचन्द्र पासवान, निवासी सिंघाड़ापट्टी, वार्ड नं. 03, थाना धमदाहा, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 4.69 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए, साथ ही जिस मोटरसाइकिल से वे भागने का प्रयास कर रहे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भवानीपुर थाना पुलिस की इस दोहरी कार्रवाई से नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को बल मिला है।
इस कार्रवाई में भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी और गश्ती दल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी है और भविष्य में भी नशा तस्करों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कदम उठाने की बात कही है।























