– गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने पकड़ा, घर से बरामद हुआ 648.6 ग्राम गांजा
नजरिया न्यूज, पूर्णियाँ। मलय कुमार झा।
के०हाट थाना पुलिस द्वारा सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गिरजा चौक श्रीनगर रोड पर संदिग्ध रूप से भाग रहे एक युवक को पकड़कर उसके घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। यह कार्रवाई सुबह के समय की है जब गश्ती दल क्षेत्र में गश्त कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्ती दल जब गिरजा चौक के पास पहुंचा, तो एक युवक पुलिस को देख भागने लगा और तेजी से अपने घर में घुस गया। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल की सहायता से उक्त युवक को मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता स्वर्गीय बनारसी शर्मा, निवासी गिरजा चौक, वार्ड संख्या 14, थाना के०हाट, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के घर की विधिवत तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उसके घर से कुल 648.6 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे तत्काल जप्त कर लिया गया।
बरामद मादक पदार्थ के आधार पर आरोपी दीपक कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उसके विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस संपूर्ण अभियान में के०हाट थाना के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की त्वरित कार्रवाई, सजगता और सतर्कता की सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की प्रशंसा की है और पुलिस प्रशासन से ऐसे ही कड़े कदम उठाने की मांग की है, जिससे समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।























