नजरिया न्यूज़, पूर्णियाँ। मलय कुमार झा।
पूर्णियाँ पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई दिनांक 30.06.2025 को देर रात एनएच-27 पर स्थित झाजी चौक पर की गई, जहाँ गश्ती दल द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक डीसीएम ट्रक (रजि. नं.- CG04PL-8660) से विदेशी शराब की भारी खेप पूर्णियाँ होकर अररिया ज़ीरो माइल के रास्ते दरभंगा की ओर भेजी जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस टीम ने झाजी चौक पर नाकेबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की।
जांच के क्रम में उक्त डीसीएम ट्रक को रोककर पूछताछ की गई। ट्रक चालक और सहायक की पहचान 1. मो० रासिद (30 वर्ष), पिता- जहीर हसन, निवासी- हापुर, थाना देहात, जिला हापुर और 2. दानिश (25 वर्ष), पिता- तस्लीम, निवासी- हापुर, थाना देहात, जिला हापुर के रूप में हुई। जब ट्रक में लदे सामान की जानकारी मांगी गई तो दोनों अभियुक्त कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इसके बाद ट्रक को थाना परिसर लाकर तलाशी ली गई, जहां रेफ्रिजरेटर के आकार के कंटेनर से विभिन्न ब्राण्डों की कुल 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब के साथ-साथ ट्रक और अन्य सामग्री को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है तथा उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश में भी जुट गई है।
इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने शराब माफियाओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। प्रशासन ने इस सफलता को बड़ी उपलब्धि मानते हुए अभियान को आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया है।























