नजरिया न्यूज, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
बायसी और गुलाबबाग थाना क्षेत्र में शनिवार 29 जून 2025 को शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पहली घटना बायसी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस पदाधिकारी को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक टोटो दालकोला से बायसी की ओर शराब लेकर आने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल ने हिजला कटिंग के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। जांच के दौरान जब एक टोटो को रोकने का संकेत दिया गया, तो चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमृत कुमार साह (उम्र 19 वर्ष), पिता अशोक साह, निवासी शांति नगर सिंधिया, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। टोटो की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 45 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब और टोटो को जब्त करते हुए अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी घटना गुलाबबाग टीओपी क्षेत्र की है। यहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का संकेत दिया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस और सशस्त्र बल की तत्परता से उसे भी पकड़ लिया गया। उसकी पहचान रंजीत कुमार (उम्र 43 वर्ष), पिता अशोक राय, निवासी नया टोला हासदा, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई।
मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान उसके पास से 1.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मोटरसाइकिल और शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने शराब तस्करी के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई को आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया है।























