– साईबर थाना पूर्णियाँ ने किया मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
नजरिया न्यूज़, पूर्णियाँ। मलय कुमार झा।
साईबर अपराधों पर नकेल कसते हुए पूर्णियाँ साईबर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने और QR कोड के माध्यम से लोगों से पैसों की उगाही में लिप्त था।
मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक पीड़िता (वादिनी) ने साईबर थाना, पूर्णियाँ में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा है। उक्त फर्जी अकाउंट से उनके अश्लील फोटो वायरल किए जा रहे हैं और साथ ही लोगों से QR कोड भेजकर पैसे भी मांगे जा रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साईबर थाना ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक महोदया को मामले से अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक गीतांजली सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई। उन्होंने फेसबुक और NCRP पोर्टल से संबंधित सभी तकनीकी जानकारियाँ एकत्र कीं। जांच के क्रम में फर्जी फेसबुक आईडी और QR कोड से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई गईं। इसमें एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते का विवरण सामने आया, जिसका इस्तेमाल आरोपी द्वारा पैसों की मांग के लिए किया जा रहा था।
खाता धारक के बयान और सत्यापन के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि 12 नवंबर 2024 को मोहनलाल दास (उम्र 22 वर्ष), पिता मुसी दास, निवासी प्रभात कॉलोनी, थाना के०हाट, जिला पूर्णियाँ ने अपने व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से QR कोड मंगवाया और उसका प्रयोग वादिनी के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी पर पैसों की उगाही के लिए किया गया।
आरोपी की पहचान होते ही साईबर थाना ने उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में मोहनलाल दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद विधिवत गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। साथ ही यह घटना समाज में डिजिटल प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को भी उजागर करती है। साईबर थाना ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का सतर्कता से उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।























