नजरिया न्यूज़ पूर्णियां
मलय कुमार झा
सोशल मीडिया के युग में हर किसी के पास मोबाइल फोन है। ऐसे में सब काम आॅनलाइन हो रहा है। इस दौरान साइबर ठग भी सक्रिय हो गये हैं और मौका मिलते ही अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर लोगों के मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। पूर्णियां में फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने और पैसे उगाही करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर डीएसपी चंदन ठाकुर ने बताया कि साइबर थाने में लिखित सूचना मिली कि एक व्यक्ति के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर उनका अश्लील फोटो वायरल किया जा रहा है और लोगों से क्यू आर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है। एसपी एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक गीतांजलि सिंह को फेसबुक और एनसीआर पोर्टल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान फेसबुक आईडी और क्यू आर कोड का डिटेल पुलिस ने हासिल किया जिसमें एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता के संबंध में जानकारी दी गई इसी में अभियुक्त के द्वारा पैसे की डिमांड की गई। खाता के सत्यापन और खाताधारक के बयान से यह मालूम चला कि 12.11.2024 को के हाट थाना के प्रभात कॉलोनी निवासी मुंशी दास के पुत्र मोहनलाल दास के द्वारा उनके व्हाट्सएप नंबर से क्यू आर कोड मांग कर शिकायत कर्ता के फेसबुक आईडी से पैसा मांगने में प्रयोग किया गया। साइबर थाने की टीम ने अभियुक्त मोहनलाल दास को थाना लाकर पूछताछ किया जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन फोटो की छाया प्रति खाता का क्यूआर कोड व्हाट्सएप चैट की छाया प्रति बरामद किया।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























