नजरिया न्यूज अररिया। विकाश प्रकाश।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 स्थित जय प्रकाश नगर मोहल्ले में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़िता अनिता देवी, पति लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने अररिया थाना में दिए आवेदन में बताया कि वे आंख के इलाज हेतु दो माह पूर्व लुधियाना (पंजाब) गई थीं। घर की देखरेख उनके भतीजे और मां द्वारा की जा रही थी।
दिनांक 28 जून 2025 की रात लगभग 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने उनके मकान की बाउंड्री फांदकर घर में प्रवेश किया और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे।
चोरों ने इनवर्टर, एलसीडी, पंखा, कीमती कपड़े, जमीन के कागजात, लगभग तीन भर सोने व 35 भर चांदी के गहने, एक साइकिल सहित अन्य घरेलू सामान चुरा लिया।
चोरी की सूचना पड़ोसी रंजु झा ने उन्हें मोबाइल से दी, जिस वक्त वे लौटने के लिए गाड़ी में बैठ चुकी थीं। घर लौटने पर अनिता देवी ने देखा कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है।
उन्होंने अररिया थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।वारदात के बाद से इलाके में भय और चिंता का माहौल है। थाने में आवेदन देने के बाद अब तक इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना यह होगा कि चोरी के इस मामले को लेकर अररिया के एसपी अंजनी कुमार क्या करते हैं।























