नजरिया न्यूज़ पूर्णियां
मलय कुमार झा
इस साल 11 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है। 9अगस्त तक यह चलेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया द्वारा बांका जिले के कटोरिया देवाशी में शिवभक्त कांवरियों के सम्यक सेवा के लिए 30 दिवसीय महा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कांवर यात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता, चाय,गर्म पानी आदि तैयार करने में रसोइया की अहम भूमिका होती है। जो लगातार 24 घंटे तीसों दिन अनवरत रूप से सेवा देते हैं।श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक एवं श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति के सदस्य राणा प्रताप सिंह के अनुरोध पर मंदिर समिति ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि श्रीराम सेवा संघ द्वारा लगाए जाने वाले महा सेवा शिविर में रसोइया का सारा खर्च श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति आर एन साह चौक पूर्णिया वहन करेगी। मंदिर समिति के सचिव आदित्य कर्ण ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग कर रसोईया के खर्च को पूरा करेंगे। साथ ही 12 जुलाई को महा शिविर के होने वाले उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। बैठक में श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह एवं आतिश सनातनी ने इस सहयोग के लिए मंदिर समिति के प्रति आभार प्रकट किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के आदित्य कर्ण, नवीन कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सरोज, मुरारी सिंह, पवन कुमार पोद्दार, राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, प्रमोद पंसारी आमंत्रित सदस्य ब्रजभूषण सिंह सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























