नजरिया न्यूज़
धमदाहा/ पूर्णिया।
इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के केन्द्राधीक्षक ने एक छात्रा को निष्कासित कर दिया है। महंत मंगनी उच्च माध्यमिक विद्यालय अमारी धमदाहा की छात्रा महेलका परवीन रोल कोड 91037 एवं क्रमांक 24010040 उर्दू विषय की छात्रा को परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर केन्द्राधीक्षक ने निष्कासित कर धमदाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में मामले की जानकारी अनुमंडल कार्यालय दिए जाने के बाद निष्कासन का जुर्माना लेने के पश्चात छात्र को मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि केंद्र अधीक्षक द्वारा निष्कासन की सूचना देकर थाना को बुलाया गया था जिस पर थाना अध्यक्ष ने अपने स्तर से अनुमंडल कार्यालय को जानकारी दिया तथा छात्र के अभिभावक द्वारा जुर्माना की राशि जमा करने के पश्चात छात्र को मुक्त कर दिया गया है।





















