नजरिया न्यूज/पूर्णियां
मलय कुमार झा
पूर्णियां के लाइन बाजार स्थित शिव मंदिर के नजदीक इंडियन ओवरसीज बैंक की नयी शाखा का आगाज हुआ। नगर निगम की उप मेयर पल्लवी गुप्ता और आईओबी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद रजक, डीएसपी, सुधांशु कुमार, रिटायर्ड डीएसपी आरती जायसवाल ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर ब्रांच का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राहक भी मौजूद थे। पटना जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि पूर्णियां में इंडियन ओवरसीज बैंक की दूसरी और बिहार की 66 वीं शाखा की ओपनिंग हुई। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कृत बैंक है इसमें ग्राहकों को लोन से लेकर लाकर तक की तमाम सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारी शाखा है। आनेवाले समय में अन्य जगहों पर भी साखा खोलने की योजना है। हम चाहते हैं कि हमारी कम से कम 100 साख हो। हम ग्राहकों को बेहतर सर्विस देंगे। यहां जन धन खाता के जीरो बैलेंस से लेकर करोड़ रुपये का खाता खोल सकते हैं। पटना के बाद पूर्णियां तेजी से उभरने वाला शहर है। लिहाजा यहां हमने शाखा का विस्तार किया। इस बैंक में मुद्रा लोन से लेकर फारेन एक्सचेंज का भी ट्रांजेक्शन होगा। लाइन बाजार आई ओबी ब्रांच के शाखा प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसको देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए बैंक खोला गया है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारी बैंक की भांति यहां भी चालू बचत खाता, डिपाजिट, मुद्रा लोन, बड़े उद्योग व्यवसाय के लिए ऋण, लाकर सहित अन्य सुविधा है। 484 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7.10 का अच्छा खासा लाभ मिलेगा।























