नजरिया न्यूज/संतोष कुमार
भवानीपुर(पूर्णिया)
शनिवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा विनय कुमार की अध्यक्षता में भवानीपुर एवं बड़हारा कोठी के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी( बीएलओ) का प्रशिक्षण प्रखंड परिसर स्थित ब्लॉक भवन में आयोजित की गई । बैठक में मौजूद बीकोठी और भवानीपुर के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में आप सभी निर्वाचन विभाग के नियमानुसार कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि नए जुटे नाम वाले मतदाताओं से उनके परिवार के मुखिया और उनका परिचय कार्ड अवश्य लेने का काम करें । कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर विकास कुमार एवं बीकोठी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र शामिल थे । प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया भवानीपुर प्रखंड स्तर पर 111 बीएलओ है । बीकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने बताया बी कोठी प्रखंड में बुथ संख्या 1 से 58 रुपौली विधानसभा के अंतर्गत आता है जिसमें 58 बीएलओ कार्यरत है । प्रशिक्षण में दोनों प्रखंडों के सभी बीएलओ मौजूद थे ।























