नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज (अररिया)। सुमन कुमार।
बसमतिया थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस ने ब्राउन सुगर तस्करी के मास्टरमाइंड संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह बेला वार्ड संख्या 08 का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका माना जा रहा है।
यह मामला 29 मई 2025 से शुरू हुआ, जब बेला चेक पोस्ट पर पुलिस ने तलाशी के दौरान उमेश खत्वे उर्फ उमेश शर्मा को 205 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उमेश से पूछताछ के दौरान इस तस्करी में संजय यादव का नाम सामने आया। पुलिस ने तत्क्षण एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उमेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
उसी दिन से संजय यादव की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई थी। लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था। आखिरकार 28 जून को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे बसमतिया बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि संजय यादव इस क्षेत्र में ब्राउन सुगर के अवैध कारोबार का मुख्य सरगना है। वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर नशे की तस्करी करवाता था। उसकी गिरफ्तारी से जिले में फैले नशे के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य नामों और नेटवर्क की भी पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की कड़ी कार्रवाई से युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से रोका जा सकेगा।
पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि यदि किसी को नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। आम लोगों की सतर्कता और सहयोग से ही समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है।
इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।























