नजरिया न्यूज़ अररिया। मासूम रेजा।
दिनांक 29 जून 2025 को आरएस
थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में फसल चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक महिला बबीता देवी, पति रमेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोप है कि बबलू और बबली नामक व्यक्ति ने हथौड़े से वार कर महिला के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई।
घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल, अररिया में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने बबीता देवी को सीटी स्कैन और एक्स-रे कराने की सलाह दी है ताकि आंतरिक चोटों की जांच की जा सके।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद और मारपीट हो चुकी है। इस बार विवाद ने उग्र रूप ले लिया और घर का सामान भी तोड़फोड़ कर दिया गया।























