- शिक्षकों ने एकजुटता और लोकतांत्रिक परंपरा का परिचय दिया
नजरिया न्यूज़ रानीगंज। विशेष संवाददाता आदित्य दत्त।
रानीगंज। पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के निर्देश के आलोक में वाई एन पी डिग्री कॉलेज, रानीगंज के शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शनिवार को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में डॉ. नूतन आलोक, विभागाध्यक्ष – संस्कृत, को सर्वसम्मति से निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि चुना गया।
उनके निर्वाचन से कॉलेज परिसर में उत्साह और हर्ष का वातावरण देखा गया।इस चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डॉ. अशोक कुमार आलोक, प्राचार्य, वाई एन पी डिग्री कॉलेज को रिटर्निंग ऑफिसर और प्रो. अमित कुमार, सहायक प्राध्यापक – मैथिली, अररिया कॉलेज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। प्रक्रिया के अनुसार, प्रो. सूर्यानंद सिंह ने डॉ. नूतन आलोक के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन प्रो. इंदु कुमारी ने किया। किसी अन्य नामांकन के अभाव में डॉ. आलोक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन के बाद अपने संबोधन में डॉ. नूतन आलोक ने सभी शिक्षकगणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है और वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय की समस्याओं और अपेक्षाओं को उचित मंच पर मजबूती से रखने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर कॉलेज के अनेक शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. सूर्यानंद सिंह, प्रो. योगेंद्र यादव, प्रो. सुभाष चंद्र सिंह, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव, प्रो. भूषण कुमार यादव, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. कुमारी रुक्मिणी, प्रो. पिंकी प्रेमा, प्रो. बुद्धिनाथ सिंह सहित कई अन्य शिक्षाविद् मौजूद थे। सभी ने नव निर्वाचित प्रतिनिधि को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ प्रकट कीं।























