नजरिया न्यूज़, ब्यूरो पूर्णियाँ। मलय कुमार झा।
दिनांक 18 जून 2025 को डगरुआ थाना क्षेत्र के बभनी बेलवाड़ी गांव में एक सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित CSP संचालक अवधेश कुमार मंडल, पिता साधु मंडल, निवासी मीनापुर, थाना डगरुआ, पूर्णियाँ ने पुलिस को बताया कि वे डगरुआ स्थित एसबीआई शाखा से अपने ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के लिए ₹1,92,000 की नकद निकासी कर लौट रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर मोटरसाइकिल से नकदी लूट ली और फरार हो गए।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डगरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस टीम ने तत्परता से अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस ने तकनिकी जांच के साथ-साथ गुप्त सूचना एवं मानवीय संसाधनों के सहयोग से जांच को आगे बढ़ाया। जांच के क्रम में पुलिस को सफलता मिली और कांड में शामिल एक आरोपी मुबारक, उम्र 22 वर्ष, पिता मकबूल, निवासी डरहा, थाना डगरुआ को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन और बचे हुए ₹5,000 की नकदी भी जब्त कर लिया है। पूछताछ के दौरान मुबारक ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य साथियों के बारे में सुराग दिए हैं। पुलिस अब अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस लूटकांड के शीघ्र उद्भेदन से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत तो फैली, लेकिन पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई से लोगों को राहत भी मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी।























