वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा रुइधासा मैदान में आयोजित जिला लिग मैच 2023-24 ए डिविजन का मुकाबला टारगेट क्रिकेट अकादमी बनाम किंग्स इलेवन लोहार पट्टी के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया ल। जिसमे टॉस जीत कर किंग्स इलेवन लोहार पट्टी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाएं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट अकादमी 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस प्रकार टारगेट क्रिकेट अकादमी विजय रहे।























