नजरिया न्यूज़, पूर्णियाँ। रघुवंशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर वार्ड नंबर-09 में दिनांक 25 जून 2025 को एक घर में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की सजगता से दो विधि-विरुद्ध बालकों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। यह घटना वादी गाजाधर कुमार मंडल, पिता देवनारायण मंडल, के घर पर घटी, जब दोनों बालक चोरी कर भाग रहे थे।
चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों को दौड़ाकर पकड़ लिया और तत्काल इसकी जानकारी रघुवंशनगर थाना को दी। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपित दोनों विधि-विरुद्ध बालकों के पास से वादी के घर से चोरी किए गए बहुमूल्य आभूषण बरामद किए गए। बरामद सामानों में चाँदी की बिछिया एक जोड़ा, सोने का चक्ति एक पीस, चाँदी की पायल दो जोड़ा, चाँदी का चक्ति एक पीस, चाँदी की मठिया दो जोड़ा, चाँदी की सिकरी चार पीस और सोने की नथिया दो पीस शामिल हैं।
पुलिस ने सभी बरामद सामानों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जप्त करते हुए दोनों बाल आरोपियों को विधिसम्मत निरुद्ध किया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों विधि-विरुद्ध बालकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह चोरी पूर्व नियोजित प्रतीत होती है और संभावना जताई जा रही है कि इन बालकों के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या यह दोनों आरोपी किसी पूर्ववर्ती चोरी या आपराधिक घटना में भी शामिल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बरामदगी को सराहा है तथा ग्रामीणों की सजगता को उदाहरणीय बताया है। इस घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि यदि जनता सतर्क रहे और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करे, तो किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोका जा सकता है।
फिलहाल, दोनों विधि-विरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस मामले में और भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।























