नजरिया न्यूज, जिला बयूरो, पूर्णिया। मलय कुमार झा।
पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दिनांक 25 जून 2025 को बायसी थाना के दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बायसी पुरब चौक स्थित पटेल होटल के पास एक घर में गांजा की बिक्री की जा रही है। सूचना की सत्यता की जांच एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुँचे।
मौके पर पहुँचते ही पुलिस ने देखा कि एक युवक पुलिस को देखकर पटेल होटल के अंदर भागने की कोशिश कर रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम मुन्ना कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता ब्रजेश पटेल, निवासी बायसी पुरब चौक, वार्ड नं. 04 बताया। तलाशी लेने पर मुन्ना कुमार के पास से गांजा की एक पुड़िया बरामद की गई।
आगे की पूछताछ और छानबीन के क्रम में मुन्ना के निशानदेही पर उसके पिता ब्रजेश पटेल (उम्र 60 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 154 ग्राम गांजा एवं नकद ₹1520 बरामद किए।
पुलिस ने बरामद गांजा और नकद राशि को ज़ब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बायसी थाना पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों की तत्परता व साहसिक भूमिका सराहनीय रही है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई है कि इस तरह की मुहिम से क्षेत्र में नशा कारोबार पर अंकुश लगेगा।
गौरतलब है कि गांजा जैसी नशीली वस्तुओं का व्यापार क्षेत्र के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी से यह संदेश गया है कि नशा तस्करों के लिए अब कोई जगह नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को सम्मानित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।























