नजरिया न्यूज, जिला बयूरो, पूर्णिया। मलय कुमार झा।
पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 26 जून 2025 को पूर्णिया पुलिस केंद्र में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण परिवहन शाखा, उपस्कर शाखा एवं आयुध शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया, जिसमें उनकी कार्यकुशलता, जिम्मेदारियों और आधुनिक तकनीकी उपयोग को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान विभागीय विशेषज्ञों ने उपस्थित कर्मियों को उनके दैनिक कार्यों में आने वाली चुनौतियों, संसाधनों के समुचित प्रबंधन और सुरक्षा मानकों पर आधारित कार्यप्रणाली के बारे में दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कर्मियों की दक्षता में वृद्धि होती है और वे अधिक जिम्मेदारी से कार्य कर पाते हैं। कार्यक्रम में पुलिस केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और अपने अनुभव भी साझा किए।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस बल के तकनीकी पक्ष को मजबूत करना और विभागीय समन्वय को सशक्त बनाना था।























