नजरिया न्यूज, अररिया। रूबी/बिनीत।
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस (International Day against Drug Abuse & Illicit Trafficking) के अवसर पर अररिया जिला न्यायालय परिसर में एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गूँजन कुमार पांडेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, न्यायिक कर्मियों, अधिवक्ताओं व आम लोगों ने तंबाकू, शराब और अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करने एवं समाज को इससे मुक्त करने हेतु शपथ ली।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार व समाज को प्रभावित करता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को एक स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन की दिशा में प्रेरित करना था। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जताई गई है।
इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।























