आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत द्वारा 26 से 29 जून 2025 तक भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली में “प्रांत अभ्यास वर्ग” का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर रानीगंज नगर इकाई की एक विशेष बैठक आयोजित की गई,
जिसमें छात्र-छात्राओं को अभ्यास वर्ग की महत्ता बताई गई और अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा हुई।इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ‘परीक्षा से परिणाम तक’ विद्यार्थियों के साथ खड़ी रहती है। परिषद न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है, बल्कि यह संगठन सदैव राष्ट्रहित और युवाओं के नैतिक निर्माण की दिशा में भी अग्रसर रहता है। अभ्यास वर्ग के माध्यम से विद्यार्थियों को संगठनात्मक, वैचारिक एवं राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से प्रशिक्षित किया जाएगा।
बैठक में नगर मंत्री अमलेश ऋषि देव, पूर्व नगर मंत्री नीतीश यादव, नितेश कुमार रवि, नीरज कुमार, अजय कुमार, सतीश कुमार, अमित कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने वैशाली में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रानीगंज से अधिक से अधिक संख्या में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
अररिया : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित कमिटी सदस्यों को दिया प्रशस्ति पत्र दिया
- अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी व महासचिव संजीव सिन्हा ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व पदाधिकारियों को किया सम्मानित नजरिया न्यूज...























