नजरिया न्यूज़, कुर्साकांटा। रंजन राज।
प्रखंड सभागार कुर्साकांटा एवं कुआड़ी थाना परिसर में Just Right for Children जागरण कल्याण भारती फॉर्बिसगंज एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया, प्रखंड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, कुर्साकांटा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख एवं समिति अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी और यौन शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समिति का सक्रिय रहना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो मुखिया की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही बताया गया कि वार्ड, पंचायत और प्रखंड स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक हर माह आयोजित किया जाना अनिवार्य है।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया के माध्यम से CPMIS पोर्टल पर रिपोर्ट भेजना आवश्यक है और प्रत्येक माह बैठक की रिपोर्ट भी समय पर भेजी जानी चाहिए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह-उपाध्यक्ष नेहा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा, बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक यशवंत कुमार ओझा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरव प्रभाकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जमील अहमद, कुआड़ी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, जनप्रतिनिधि बीना देवी, जागरण कल्याण भारती के दीपक कुमार पासवान एवं अरविंद सरदार, महिला पर्यवेक्षिकाएं, शिक्षकगण एवं नवम-दशम वर्ग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 
सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि बच्चों की सुरक्षा, अधिकारों और समुचित विकास के लिए समिति का हर स्तर पर सक्रिय एवं सजग रहना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि प्रखंड में बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और समाज के हर वर्ग को इस अभियान में सहभागी बनाया जाएगा।























