रानीगंज से आदित्य दत्ता की खास रिपोर्ट
रानीगंज बस स्टैंड के समीप ब्लॉक चौक के आसपास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इससे दुकानदारों में भारी अफरा-तफरी और गहरा आक्रोश देखने को मिला।
पीड़ित दुकानदार मो. नुरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी की इस घटना में मो. जमील अख्तर की किराना दुकान, मो. सलमान की कपड़ा दुकान, शमशेर की मेडिकल दुकान और सुनील कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान समेत कुल सात दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 15 से 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। व्यापारियों ने प्रशासन से मुआवजा एवं राहत पैकेज की मांग की है। दुकानदारों ने गुहार लगाई है कि शासन-प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले और पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।
इस घटना ने न केवल व्यापारियों की आजीविका को झटका दिया है, दुकानदार सदमे में है























